धनबाद जिले के सरायढेला थाना की पुलिस गुरुवार को गिरिडीह पहुंची और नगर थाना क्षेत्र के करबला रोड निवासी फरार आरोपी प्रकाश पांडेय के घर इश्तेहार चिपकाया. मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2020 में सरायढेला थाना क्षेत्र में मारपीट से संबंधित एक मामला दर्ज किया गया था, इसमें प्रकाश पांडेय नामजद अभियुक्त है. पुलिस ने पिछले वर्षों में कई बार नोटिस जारी किया, लेकिन वह हर बार पुलिस और अदालत के समन से बचता रहा.
पुलिस ने दी है कुर्की की चेतावनी
लगातार अनुपस्थिति और फरारी को देखते हुए सरायढेला पुलिस ने अंततः दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 82 के तहत इश्तेहार जारी किया और गुरुवार को गिरिडीह पहुंचकर आरोपी के घर पर चिपकाया. इश्तेहार में स्पष्ट चेतावनी दी गयी है कि यदि आरोपी एक माह के भीतर अदालत या पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण नहीं करता है,तो उसके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जायेगी. बताया गया कि आरोपी को पकड़ने के लिए पहले भी कई बार छापेमारी की गयी थी, लेकिन वह हर बार पुलिस की पकड़ से बच निकलता था. अब इश्तेहार जारी होने के बाद अगला कदम कुर्की जब्ती की कार्रवाई होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

