सड़क व नाली निर्माण से हो रही परेशानी से संबंधित दिव्यांग युवती की शिकायत पर गांडेय पुलिस ने तत्काल संज्ञान लिया. पुलिस ने नाली को दुरुस्त करवा दिव्यांग को परेशानी से निजात दिलायी. गांडेय डाकबंगला के समीप सड़क के दोनों ओर नाली नहीं रहने से बरसात का पानी सड़क पर जमा हो जाता है. ग्रामीणों की शिकायत पर डाकबंगला के समीप पानी की निकासी के लिए सड़क के दोनों ओर नाली का निर्माण कराया जा रहा है. हालांकि, नाली के ढलाई की ऊंचाई अधिक होने के कारण गांडेय की एक दिव्यांग को नाली पार कर घर आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. उनकी शिकायत पर तत्काल संज्ञान लेते हुए गांडेय थाना प्रभारी आनंद प्रकाश सिंह ने नाली निर्माण कर रहे ठेकेदार से मिलकर दिव्यांग महिला के घर के समीप नाली को दुरुस्त कर आवागमन सुगम बनाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

