नगर थाना पुलिस ने मारपीट के एक मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी कुमार अभिषेक को गिरफ्तार कर सोमवार को सिविल कोर्ट में पेश किया. यहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. घटना नगर थाना क्षेत्र के बरमसिया इलाके की है, जहां कुछ दिन पूर्व आरोपी युवक ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया था. इस संबंध में पीड़ित पक्ष की ओर से नगर थाना में कांड संख्या 145/25 के तहत मामला दर्ज कराया गया था. मामला दर्ज होते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया और पूछताछ के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तारी के बाद आरोपी का मेडिकल परीक्षण सदर अस्पताल में कराया गया. इसके बाद उसे सिविल कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने सुनवाई के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

