देवरी प्रखंड घोरंजी पहाड़ में लगी आग चौकी जंगल तक पहुंच गयी है. स्थानीय ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार से चौकी जंगल में आग लगी है. पहाड़ी के आसपास वाले क्षेत्र में आग तेजी से फैल रही है. आग से जंगल में लगे पौधाे के साथ पेड़ को भी नुकसान हुआ है. वनपाल नीरज पांडेय ने बताया कि चौकी जंगल में आग लगने की सूचना मिली है. सूचना मिलने के साथ ही आग को बुझाने का कार्य शुरू कर दिया गया है.
आम बागवानी में असामाजिक तत्वों ने लगायी आग
गावां प्रखंड क्षेत्र की पटना पंचायत के बगदेडीह गांव में लाभुक सुधीर राणा के आम व शीशम के बाग में किसी अज्ञात व्यक्ति ने आग लगा दी. पीड़ित ने बताया कि शनिवार की रात उसके सैकड़ों आम व शीशम के पौधे जल गये. इसकी जानकारी उसे रविवार को हुई.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है