जिले के विभिन्न प्रखंडों से शनिवार को बड़ी संख्या में मक्का-मदीना जानेवाले दर्जनों जायरीन जमुआ से रांची एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए. इस दौरान इनमें सबसे छोटी उम्र के जायरीन जमुआ के 10 वर्षीय जायरीन असजद इकबाल भी इसमें शामिल थे. मौके पर असजद ने पत्रकारों से बताया कि मैं अपने दादा हाजी मुफीद अहमद के साथ मक्का व मदीना का दीदार करने के लिए निकला हूं. मैं मक्का एवं मदीना पहुंचकर अपने तथा अपने मुल्क में अमन-चैन की दुआ करूंगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

