13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिजली की आंख मिचौनी व लो-वोल्टेज से लोग त्रस्त, पहुंचे पावर हाउस

इन दिनों तपती गर्मी में बिजली की आंख मिचौनी व लो वोल्टेज से त्रस्त हो रहे धनवार बाजार के युवकों ने माले नेता विनय संथालिया के नेतृत्व में धनवार पावर हाउस पहुंचकर स्थिति की जानकारी ली.

राजधनवार.

इन दिनों तपती गर्मी में बिजली की आंख मिचौनी व लो वोल्टेज से त्रस्त हो रहे धनवार बाजार के युवकों ने माले नेता विनय संथालिया के नेतृत्व में धनवार पावर हाउस पहुंचकर स्थिति की जानकारी ली. इस दौरान वहां विद्युत अभियंताओं के नहीं रहने पर लोगों ने रोष व्यक्त किया. बताया कि सहायक व कनीय अभियंता जमुआ में रहते हैं. पूछताछ में पता चला कि पॉवर हाउस को 33 हजार की जगह 22-23 हजार वोल्ट पावर मिल रहा है. इस वजह से वोल्टेज की समस्या उत्पन्न हो रही है. मौके पर विनय संथालिया ने फोन से विद्युत अधीक्षण अभियंता से बात की. उन्होंने कहा कि इस गर्मी में पानी और हवा के लिए बिजली की अधिक जरूरत है, दिन में कई बार तार भी टूटकर गिरता रहता है. इससे आपूर्ति प्रायः बाधित होती है.

बिजली सप्लाई नहीं सुधरी तो सड़क पर उतरेंगे: संथालिया

इस मामले में माले नेता विनय संथालिया ने सांसद-विधायक की चुप्पी पर भी सवाल खड़ा किया. इसके साथ ही वोल्टेज में सुधार और निर्बाध बिजली सप्लाई की मांग करते हुए सड़क पर उतरने की चेतावनी भी दी. इस दौरान पंकज यादव, नितेश साव, चंद्रदेव यादव, दीपक बरनवाल, मोनू साव, मिकु लाल, गुड्डू साव, अर्जुन यादव, नीरज लहरी, कुंदन साव, संदीप यादव, मजलूम अंसारी, रफीक अंसारी, डॉ उत्पल साहा आदि मौजूद रहे.

अधिकारी रहते हैं अन्यत्र, किससे करें फरियाद: साव

तैलिक युवा मोर्चा अध्यक्ष अरविंद साव ने भी बिजली की समस्या को लेकर नाराजगी जतायी है. उन्होंने कहा कि धनवार पावर सब स्टेशन को केवल कुछ कर्मियों के भरोसे छोड़ दिया गया है. यहां पदस्थापित सहायक व कनीय विद्युत अभियंता के अन्यत्र रहने पर उन्होंने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि लोग फरियाद भी करें तो किससे करें. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि लो वोल्टेज और तार टूटकर की समस्या बढ़ती ही जा रही है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में विधायक से वार्ता की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel