10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जरूरतमंदों की मदद को बढ़ रहे हाथ

गिरिडीह : लॉकडाउन के दौरान गरीबों व असहायों की मदद को लगातार लोग आगे आ रहे हैं. कोई पीएम राहत कोष में सहयोग कर रहा है तो कोई जरूरतमंदों के बीच अनाज, मास्क व सेनेटाइजर का वितरण कर रहा है. इस कार्य में कई सामाजिक व राजनीतिक संगठन भी दायित्व निभा रहे हैं. सोमवार को […]

गिरिडीह : लॉकडाउन के दौरान गरीबों व असहायों की मदद को लगातार लोग आगे आ रहे हैं. कोई पीएम राहत कोष में सहयोग कर रहा है तो कोई जरूरतमंदों के बीच अनाज, मास्क व सेनेटाइजर का वितरण कर रहा है. इस कार्य में कई सामाजिक व राजनीतिक संगठन भी दायित्व निभा रहे हैं. सोमवार को भी कई संगठनों ने अपने स्तर से जरूरतमंदों को मदद पहुंचायी. पूर्व विधायक ने गरीबों के बीच मोदी आहार बंटवाया चित्र परिचय : 6. टैंपों पर गरीबों के लिए अनाज भेजते पूर्व विधायक गिरिडीह. पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी ने मोदी आहार योजना के तहत गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में अनाज के पैकेट भेजे. पहले चरण में चावल, आलू और दाल के लगभग छह सौ पैकेट राशन कार्ड से वंचित लोगों में बांटे गये. इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष महादेब दूबे, दीपक स्वर्णकार, गोपाल विश्वकर्मा, गंगाधर दास, मनोज जोशी, खिरोधर दास, वीरेंद्र वर्मा, प्रकाश दास, राजेश गुप्ता, अनिल मिश्रा, दीपक शर्मा, सुबोध सिंह, संत कुमार लल्लू, अजीत स्वर्णकार, सुरेश सिन्हा भी मौजूद थे. पूर्व जिलाध्यक्ष ने जरूरतमंदों के बीच बांटे अनाज चित्र परिचय : 16. अनाज का वितरण करते पूर्व जिलाध्यक्ष गिरिडीह. भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक उपाध्याय ने सोमवार को बेंगाबाद प्रखंड के मंडरडीह गांव में बीस जरूरतमंदों के बीच चावल, दाल और आलू का वितरण किया. मौके पर उमेश तिवारी, शंकर तिवारी, अभय तिवारी, सुशांत तिवारी, विजय चरणपहाड़ी, बालगोविंद तिवारी, रामसेवक तिवारी, सरफराज अहमद, लक्ष्मण साव, मुरली तिवारी, प्रभू गोस्वामी, रतन तिवारी, विजय तिवारी, मुकेश वर्मा आदि मौजूद थे.

माले की रिलीफ टीम ने गरीबों में बांटे अनाज चित्र परिचय : 17. जरूरतमंदों को अनाज देते माले नेतागिरिडीह. भाकपा माले की रिलीफ टीम ने सोमवार को सदर प्रखंड के अलगुंदा पंचायत एवं बेंगाबाद प्रखंड के महुआर पंचायत में अत्यंत गरीब एवं लाचार परिवारों को अनाज मुहैया कराया. नेतृत्व माले नेता राजेश यादव ने किया. अलगुंदा पंचायत में सोबराती अंसारी और राजेंद्र सिंह ने रिलीफ टीम की अगुवाई की. वहीं महुआर पंचायत में पार्टी नेता राजेश यादव खुद मौजूद रहे. अखिलेश राज, रामलाल मंडल, सुखदेव गोस्वामी तथा वीरेंद्र यादव ने जरूरतमंदों की पहचान कर उन्हें अनाज दिया. श्री यादव ने बताया कि आज रामजी डोम, गुड़िया देवी, जिरवा देवी, कंचन देवी, जहुरन बीबी, कलीना बीबी आदि को राशन सामग्री दी गयी. कबीर ज्ञान मंदिर ट्रस्ट ने भी बांटी सामग्री चित्र परिचय : 13. जरूरतमंद लोगों के बीच खाद्य सामाग्रियों का वितरण करते कबीर ज्ञान मंदिर ट्रस्ट के सदस्य गिरिडीह. लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद परिवार के बीच सोमवार को कबीर ज्ञान मंदिर ट्रस्ट ने खाद्य सामग्री बांटी. ट्रस्ट परिवार के साथ साध्वियों ने सिहोडीह पंचायत के रविदास टोला, मौर्यापुरी, शंकरचक, आनंद नगर आदि इलाकों में घूम- घूमकर जरूरतमंद परिवारों के बीच खाद्य सामग्री व अन्य सामान बांटे. इस बाबत मां ज्ञान ने बताया कि जब तक लॉकडाउन रहेगा, तब तक यह सेवा जारी रहेगी. बताया कि ट्रस्ट की ओर से चावल, आटा, आलू, दाल, नमक, तेल, हल्दी, बिस्किट, साबुन व अन्य सामान बांटे जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें