मुफस्सिल थाना में बैठक की अध्यक्षता सदर एसडीएम श्रीकांत यशवंत विस्पुते ने की. वहीं नगर थाना में शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता सिटी डीएसपी नीरज कुमार सिंह और कार्यपालक दंडाधिकारी विनोद कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से की. बैठक में संबंधित थाना क्षेत्र के गणमान्य लोग, वार्ड पार्षद, समाजसेवी, मस्जिद कमेटी के प्रतिनिधि, स्थानीय बुद्धिजीवी और व्यापारीगण बड़ी संख्या में उपस्थित हुए. सभी ने शांतिपूर्ण त्योहार संपन्न कराने के लिए प्रशासन को अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं और सुझाव साझा किए.
त्योहार में भाईचारे का परिचय देना चाहिए
बैठक के दौरान अधिकारियों ने कहा कि त्योहार सभी समुदायों को जोड़ने का कार्य करता है और ऐसे अवसरों पर सभी को मिल-जुलकर भाईचारे का परिचय देना चाहिए. उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील की कि किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचें और यदि कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आये, तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें. प्रशासन की ओर से यह भी बताया गया कि जिला पुलिस और प्रशासन की टीम पूरी तरह सतर्क है, संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जाएंगे. पुलिस गश्ती, ड्रोन सर्विलांस, सीसीटीवी निगरानी जैसी तकनीकों का सहारा लिया जाएगा, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो. बैठक में कई लोगों ने सफाई व्यवस्था, जलापूर्ति, ट्रैफिक नियंत्रण और कचरे के त्वरित निस्तारण जैसी समस्याओं को उठाया. अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि नगर निगम और जिला प्रशासन समन्वय के साथ इन समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करेंगे. बैठक के अंत में सभी समुदायों से यह अपील की गयी कि वे आपसी भाईचारे को मजबूत करते हुए पर्व को शांतिपूर्ण और सम्मानजनक ढंग से मनाएं. प्रशासन ने स्पष्ट किया कि असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और शांति भंग करने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
ये लोग थे उपस्थित:
बैठक में नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद, मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, एसआई संजय कुमार, अयनुल हक के अलावा समाजसेवियों में राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, गोपाल दास भदानी, मदनलाल विश्वकर्मा, राकेश मोदी, अरुण गुप्ता, राजेंद्र प्रसाद यादव, नौशाद अहमद चांद, मनोज दास अशोक यादव, गौरव विश्वकर्मा, मोहम्मद आजाद, नारायण दास, चरणजीत सिंह सलूजा, विवश जालान, लड्डू खान समेत कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है