सांसद ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय एकता, अखंडता, सामाजिक जिम्मेदारी व राष्ट्र निर्माण के प्रति गर्व की भावनाओं को सुदृढ़ करना है. यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनभागीदारी आधारित विकसित भारत संकल्प के अनुरूप है. गिरिडीह में इस पदयात्रा का नेतृत्व वह खुद करेंगे.
विद्यार्थियों और आम लोगों की होगी सहभागिता
सांसद ने बताया कि मंगलवार की सुबह नौ बजे झंडा मैदान से पदयात्रा की शुरूआत होगी, जो टावर चौक, मकतपुर, बरगंडा दरबान चौक, सर जेसी बोस मार्ग होते हुए पुन: झंडा मैदान में आकर समाप्त होगा. पदयात्रा में गिरिडीह, आरके महिला व जीडी बगेड़िया टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज सहित एनसीसी से जुड़े युवा भाग लेंगे. आमलोगों की भी व्यापक भागीदारी होगी. प्रेस वार्ता में रवि कुमार मिश्रा, प्रो डीके वर्मा, मो सनाउल अंसारी, कामेश्वर पासवान, प्रियंका शर्मा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

