किसान रघुनंदन वर्मा, दामोदर वर्मा, डीलचंद महतो, भीम महतो, लालमणि सिंह, दर्शन पंडित, राजू सिंह, तीतू साव, राजकुमार वर्मा ने बताया कि वर्ष 2024 में पैक्स में संचालित धान क्रय केंद्र में 2450 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीदारी हुई. पैक्स में खरीदारी शुरू होने पर खुले बाजार में व्यापारियों के द्वारा 2000 से 2100 रुपये प्रति क्विंटल तक धान की खरीदी की गयी. वहींस इस वर्ष धान क्रय खरीद केंद्र नहीं खुलने से किसान महज 1500-1600 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान बेचने पर मजबूर हैं. खुले बाजार में कीमत कम मिलने से किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है. किसानों ने पैक्सों में धान खरीद केंद्र खोलने की मांग की है.
पैक्स चयन की प्रक्रिया जारी
देवरी के प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी कमला सिंह ने बताया कि प्रखंड के चार पैक्स खरियोडीह, रानीडीह बरवाडीह, मानिकबाद व जमखोखरो को धान खरीदने के केंद्र के रूप में चयनित कर प्रस्ताव जिला कार्यालय भेज दिया गया है. चयन प्रक्रिया पूरी होने पर सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य पर धान की खरीदारी की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

