गिरिडीह.
मांगों को लेकर चिकित्सा विभाग में कार्यरत आउटसोर्सिंग मजदूर कर्मियों ने सोमवार को रैली निकाल कर प्रदर्शन किया. सदर अस्पताल के गेट से रैली शुरू हुई. रैली में बड़ी संख्या में जिले भर के कार्यरत आउटसोर्सिंग चिकित्सा कर्मियों ने भाग लिया. नेतृत्व राष्ट्रीय संगठन सचिव सह प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, प्रदेश महामंत्री रघुनंदन प्रसाद विश्वकर्मा, प्रदेश कोषाध्यक्ष रूपलाल महतो, जिलाध्यक्ष महावीर हरिजन, जिला मंत्री देवनंदन दास कर रहे थे. कर्मियों ने मजदूरों का शोषण बंद करो, विभागीय कर्मचारी घोषित करो, मासिक रूप से वेतन भुगतान की गारंटी दो, बोनस का भुगतान करो, पीएफ व इसीआइसी का लेखा-जोखा दुरुस्त करो आदि नारे लगाये.अशोक कुमार सिंह ने कहा कि आउटसोर्सिंग सरकारी स्तर पर बड़ा घोटाला है. एक ओर जनता को पूरी सेवा नहीं मिलती है, वहीं दूसरी ओर मजदूरों का आर्थिक शोषण होता है. साथ ही सरकारी खजाने की लूट होती है. आउटसोर्सिंग एजेंसी लूट का अच्छा औजार है, जिसमें भष्ट्राचार का आरोप पदाधिकारी व नेता पर नहीं लगता है. यही कारण है कि इस व्यवस्था को बदला नहीं जा रहा है. संगठन की मांग है कि मजदूर और सरकारी के बीच सीधा संबंध स्थापित किया जाये, ताकि मजदूरों के कल्याण के साथ जनता को पूरी सेवा मिले और भष्ट्राचार समाप्त हो. मौके पर विक्रम नारायण देव, देवनंदन दास, टेकनारायण रजक, ओम प्रकाश हेंब्रम, अमित कुमार, कंचन, राजन, दिलीप दास, सूरज राम, संजीत वर्मा, संजीत सिंह, शक्ति सिंह, प्रवीण कुमार, नवीन कुमार, सुखदेव कुमार, मिनकल कुमार, सीमा कच्छप, विशाल कुमार, सुनील कुमार, भुनेश्वर कुमार, सोनी देवी, शकुंतला देवी, जमनी देवी, रूपा देवी समेत विभिन्न प्रखंडों के कर्मी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है