निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सरिया प्रखंड कार्यालय परिसर में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर चल रहा है. इसमें 137 बीएलओ प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. सीओ संतोष कुमार व प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी संजय वर्णवाल ने प्रशिक्षण के दूसरे दिन शनिवार को सभी बीएलओ को मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण का प्रशिक्षण दिया. इसमें प्रपत्र संख्या छह, सात व आठ भरने की जानकारी दी गयी. बताया गया कि प्रत्येक मतदाता के घर बीएलओ तीन-तीन बार जायें. इसमें एक बार संबंधित फार्म वितरण करने तथा दूसरे व तीसरे बार आवेदन प्रपत्र एकत्र करें. मतदाताओं द्वारा संलग्न किये जानेवाले 11 दस्तावेजों के शामिल करने की जानकारी दी गयी. अभियान रविवार तक चलेगा. इसके बाद गाइडलाइन के अनुसार डोर टू डोर सर्वेक्षण (गहन पुनरीक्षण) शुरू किया जायेगा.
मतदाताओं से मांगे जाने वाले प्रमाणपत्र
केंद्र सरकार, राज्य सरकार व पीएसयू के नियमित कर्मचारी या पेंशनभोगी को जारी किया गया पहचान पत्र या पेंशन भुगतान आदेश, एक जुलाई 1987 से पहले सरकारी या स्थानीय प्राधिकारियों,बैंकों, डाकघर, एलआईसी, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों द्वारा भारत में जारी कोई भी पहचान पत्र, प्रमाणपत्र या दस्तावेज, सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, मान्यताप्राप्त बोर्ड व विवि द्वारा जारी मैट्रिक व अन्य शैक्षणिक प्रमाणपत्र, सक्षम राज्य प्राधिकारी द्वारा जारी स्थायी निवास प्रमाणपत्र, वन अधिकार प्रमाणपत्र, ओबीसी, एससी, एसटी या सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी कोई भी जाति प्रमाणपत्र, राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (जहां भी मौजूद हो), राज्य व स्थानीय प्राधिकारियों द्वारा तैयार किया गया परिवार रजिस्टर, सरकार द्वारा कोई भूमि, मकान आवंटन का प्रमाणपत्र के साथ-साथ स्व अधिप्रमाणित शपथ पत्र संलग्न किये जायेंगे. बताया गया कि इसके लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म भी जमा किये जा सकेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

