प्रधानाध्यापक भगवत दास ने बताया कि पूरा झारखंड बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मना रहा है. इस दौरान विद्यालयों में आयोजित किया जा रहे हैं. सांस्कृतिक कार्यक्रम भी उसी का एक हिस्सा है. बच्चों ने निबंध, पेंटिंग व क्विज में भाग लिया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में लक्ष्मी कुमारी, शान्वी कुमारी, नूपुर घोष, सोनाली कुमारी, रिया, शिवानी, पलक, पायल, प्रियंका, राखी, सुषमा सहित अन्य ने भाग लिया. इसके अलावा उमवि चंद्रमारणी, कसियाडीह, पोखरिया टोला, बरवाडीह, मवि मंदरामो, उउवि नावाडीह सहित अन्य विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

