बालू के साथ-साथ ईंट लदे ट्रैक्टर बनियाडीह मुख्य मार्ग पर तेज गति से दौड़ते हैं. लोगों के बार-बार मना करने के बाद भी ट्रैक्टर की रफ्तार में कमी नहीं आ रही है. ट्रैक्टर चालक बराकर नदी से बालू का उठाव कर महतोडीह, बनियाडीह होते हुए जाते हैं. बनियाडीह में घनी आबादी है. मेला को लेकर चहल-पहल तेज हो गयी है. हाल ही में आरसीडी ने बनियाडीह सड़क का पक्कीकरण किया है. ट्रैक्टर चालक पुलिस के डर से बालू लदे ट्रैक्टर तेज गति से चलाते हैं. स्थानीय लोगों ने जिला व पुलिस प्रशासन से उचित कदम उठाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

