Giridih News: बगोदर थाना क्षेत्र के गोपालडीह-सोना पहाड़ी मंदिर के पास सड़क में पैदल जा रहे एक व्यक्ति को एक तेज रफ्तार कार अपनी चपेट में लेते हुए एक खंभे से जा टकरायी. हादसे में पैदल चल रहा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. पूर्व मुखिया टेकलाल चौधरी ने स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए डुमरी मीना अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक का नाम गोपालडीह निवासी विश्वनाथ महतो (52 वर्ष ) बताया गया है. इधर, खंभे में कार टकराने से चालक दौलत महतो को भी चोटें आयी हैं. इधर घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक अपने पीछे पत्नी समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गया. इधर बगोदर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

