आरपीएफ उप निरीक्षक लखनदेव सिंह ने बताया कि रविवार को पोस्ट स्तर पर गठित टास्क टीम चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान हटिया पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस के हजारीबाग रोड स्टेशन पर गश्त और निगरानी कर रहे आरपीएफ बल के सदस्यों ने देखा कि कोच संख्या-एस थ्री के सीट संख्या 56 पर एक व्यक्ति काला रंग का पिट्ठू बैग और एक लाल रंग के झोले के साथ बैठा हुआ था. शक के आधार पर बैग और झोले की जांच की गयी. दोनों में अंग्रेजी शराब की बोतलें मिलीं. सीट पर बैठे हुए यात्री से बैग और झोला के संबंध में पूछताछ की गयीस तो वह आनाकानी करने लगा. बाद में कड़ाई से पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि बैग और झोला उसका ही है. इसमें अंग्रेजी शराब है. उसने अपना नाम रामकुमार यादव, एचवीआइ मोहल्ला चंद्रपुरा बताया.
मसौढ़ी में देनी थी खेप
रामकुमार ने बताया कि शराब उसे रमेश यादव पिता फागू यादव, थाना चंद्रपुरा जिला बोकारो ने दी है. इसे मसौढ़ी स्टेशन पर किसी अनजान व्यक्ति को दे देना था. कार्य पूरा होने पर उसे रमेश से दो हजार रुपये मिलते. झारखंड से बिहार ले जाकर शराब की तस्करी करना स्वीकार किया. उसे शराब के साथ चौबे स्टेशन पर उतारा गया. इसकी सूचना निरीक्षक प्रभारी और उत्पाद विभाग गिरिडीह को दी गयी. जब्त शराब व युवक को आगे की कार्रवाई के लिए उत्पाद विभाग गिरिडीह को सौंप दिया गया. शराब की कीम 11440 रुपये आंकी गयी. गश्ती दल के उप निरीक्षक लखनदेव सिंह के अलावा प्रधान आरक्षी रॉकी सिंह, राधा मोहन शर्मा, परमेश्वर महतो शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

