13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वज्रपात से युवती की मौत, दो अन्य झुलसीं

डुमरी : मधुबन थाना क्षेत्र की छछंदों पंचायत के टेसाफुली गांव के बेटीबांध टोला में मंगलवार को वज्रपात की चपेट में आने से एक युवती की मौके पर मौत हो गयी. वहीं दो अन्य युवतियां मलोती मुर्मू व अनिता हेंब्रम गंभीर रूप से झुलस गयी हैं. मृत युवती का नाम सुनीता कुमारी है. इधर, झुलसी […]

डुमरी : मधुबन थाना क्षेत्र की छछंदों पंचायत के टेसाफुली गांव के बेटीबांध टोला में मंगलवार को वज्रपात की चपेट में आने से एक युवती की मौके पर मौत हो गयी. वहीं दो अन्य युवतियां मलोती मुर्मू व अनिता हेंब्रम गंभीर रूप से झुलस गयी हैं. मृत युवती का नाम सुनीता कुमारी है. इधर, झुलसी दोनों युवतियों का इलाज डुमरी रेफरल अस्पताल में चल रहा है. बताया जाता है कि बेटीबांध निवासी साधू मुर्मू की पुत्री सुनीता कुमारी (17), मथुरा मुर्मू की पुत्री मलोती मुर्मू (18) व निमियाघाट थाना क्षेत्र के परगोतिलैया निवासी सुरेश हेंब्रम की पुत्री अनिता हेंब्रम (17) मवेशी चराने निकली थी.

इसी क्रम में हल्की बारिश होते देख पानी से बचने के लिए तीनों इमली के एक पेड़ के नीचे खड़ी हो गयीं. इसी दौरान तेज आवाज के साथ पेड़ के समीप वज्रपात हुआ. वज्रपात की चपेट में आने से सुनीता की मौके पर मौत हो गयी, वहीं मलोती और अनिता झुलस गयी. जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और तीनों युवती को उस स्थान से कुछ दूरी पर गोबर से ढंक कर स्थानीय तौर पर इलाज शुरू किया. इसके बाद 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को डुमरी रेफरल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.

घटना की जानकारी मिलने पर मधुबन पुलिस मौके पर पहुंची और मृत युवती को गोबर की ढेर से निकल अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया. मृतका के पिता नासिक में काम करते हैं. पीड़ित परिवार को ढ़ांढ़स बंधाते एसपी मौत की खबर सुनने के बाद एसपी सुरेंद्र कुमार झा पहुंचे और मृत बच्ची की मां को ढाढ़स बंधाया. एसपी ने पीड़ित परिवार को तत्काल पांच हजार नकद व अनाज दिया. साथ ही मुआवजा दिलाने का भी भरोसा दिलाया. दरअसल एसपी सुरेंद्र कुमार झा, एएसपी दीपक कुमार और डुमरी के एसडीपीओ नीरज कुमार सिंह टेसाफुली गांव से सामग्री वितरण कर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते में ही मृत बच्ची की मां और ग्रामीण शव को सड़क पर रखकर रो रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें