यह जानकारी उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि गिरिडीह लाइफ इंश्योरेंस केंद्र के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक अरुण कुमार ने दी. वे शनिवार को न्यू बरगंडा स्थित रक्षा इंश्योरेंस केंद्र के उद्घाटन के मौके पर पहुंचे थे. केंद्र का उद्घाटन संयुक्त रूप से एलआइसी के मुख्य शाखा प्रबंधक अरुण कुमार, एलआइसी के सीडब्लूए अध्यक्ष जगदीश झावर, उप शाखा प्रबंधक विकास पांडेय ने किया.
रक्षा इंश्योरेंस एक नयी पहल है
एलआइसी के सीडब्लूए ने कहा कि इंश्योरेंस के क्षेत्र में रक्षा इंश्योरेंस एक नयी पहल है. इससे स्थानीय लोगों को इंश्योरेंस संबंधी जानकारी हासिल करने में काफी सहूलियत होगी. मौके पर कृष्ण मुरारी सिंह, अखिलेश कुमार, अशोक कुमार गुप्ता, नागेश्वर राय, दारा हाजरा, मनोहर राम, सौरभ कुमार, इंश्योरेंस केंद्र के संचालक संतोष कुमार और संदीप कुमार गुप्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

