13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी पर नौकरी का झांसा देकर ठगी का आरोप

कहा गया था कि नौकरी से जुड़ने के समय लगभग 22700 रुपये का खर्च आयेगा. कोर्ट से कागज बनाने आदि के नाम पर 12700 रुपये और एक महीने का भोजन के लिए 10000 रुपये अग्रिम जमा करने के लिए कहा गया था.

गिरिडीह.

एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी पर कई लड़कियों ने नौकरी का झांसा देकर ठगी करने का आरोप लगाया है. लड़कियों का आरोप है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह में स्थित एक नेटवर्किंग कंपनी में उन्हें प्रारंभिक तौर पर 15 से 16 हजार रुपये देने की बात कही थी. कहा गया था कि नौकरी से जुड़ने के समय लगभग 22700 रुपये का खर्च आयेगा. कोर्ट से कागज बनाने आदि के नाम पर 12700 रुपये और एक महीने का भोजन के लिए 10000 रुपये अग्रिम जमा करने के लिए कहा गया था. जब अन्य साथियों के बुलाने पर आसनसोल की कई लड़कियों के साथ वे लोग यहां पहुंची तो उन्हें बताया गया कि और लोगों को वे जोड़ें. और लोगों को जोड़ने के नाम पर लगभग 70 हजार रुपये कंपनी के लोगों ने लिया है. इसके बाद न खाना ठीक से दिया जा रहा है और न ही उन्हें पारिश्रमिक मिल रहा है. यहां तक कि जब वे लोग काम छोड़कर जाना चाहती है तो उन्हें जाने भी नहीं दिया जा रहा है. दीपा पासी, नीतू साव, चांदनी चौधरी, सोहानी तुरी, सोनाली कुमारी समेत कई लड़कियों ने इस संबंध में मुफस्सिल थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. दीपा पासी ने बताया कि कंपनी के लोग एक टाइम खाना देते हैं, गाली गलौज करते हैं और तरह-तरह से प्रताड़ित भी किया जाता है. इधर कंपनी के लोगों का कहना है कि उन्होंने वेतन देने की बात कभी नहीं कही है. कंपनी का उत्पाद बेचने पर और लोगों को नेटवर्क से जोड़ने पर कमीशन दिया जाता है. शुरूआती दौर में प्रोडक्ट के लिए 12700 रुपये और भोजन व्यवस्था के लिए दस हजार रुपये लिये जाते हैं. इस मामले में आवेदन प्राप्त होने के बाद पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें