विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रो विनीता के नेतृत्व में गिरिडीह कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने जागरूकता अभियान चलाया. झंडा मैदान से टावर चौक तक पोस्टर लेकर कैडेट चले. पोस्टर के साथ नारा लगाकर लोगों को पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन को लेकर जागरूक किया. प्रो विनीता एवं सभी कैडेट्स ने कालेज में पौधरोपण किया गया. प्रो विनीता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक पेड़ मां के नाम का अभियान की शुरुआत की. आज इसी के तहत करोड़ों लोगों ने पौधरोपण कर प्रकृति को सुरक्षित रखने का संकल्प लिया. मौके पर प्रफुल्ल, सिया, विकास, नीरज, राहुल सहित अन्य उपस्थित थे.
नगर प्रशासक ने लगाये पौधे
नगर निगम परिसर में नगर प्रशासक प्रशांत लायक के नेतृत्व में पौधरोपण किया गया. इस दौरान पर्यावरण संरक्षण का भी शपथ लिया गया. मौके पर नगर निगम के अशोक कुमार, सुजीत घोष, श्याम महतो समेत कई लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है