मकबूल ने प्रेम संबंध में बेटे की हत्या कर शव फंदे से लटकाने का आरोप लगाया है. पुलिस ने अशोक तुरी व चेतन तुरी सहित चार नामजद व अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली है. मकबूल अंसारी ने पुलिस को बताया कि बुधवार सुबह सूचना मिली कि अशोक के घर किसी की हत्या हो गयी है. जब वे लोग वहां पहुंचे, तो देखा कि उनके बेटे की बॉडी चेतन तुरी के घर की खिड़की से लटकी हुई है. मकबूल के मुताबिक, जिस घर से पुत्र का शव मिला, वहां की एक युवती से एक वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसको लेकर कई बार पंचायती हुई भी हुई थी. मंगलवार को सोहेल चार पहिया से कांवरिया यात्रियों को लेकर सुलतानगंज गया था. वह देर शाम घर लौटा. रात आठ बजे उसके मोबाइल पर किसी का फोन आया. इसके बाद वह घर से निकल गया. बुधवार की सुबह सूचना मिली कि सोहेल की हत्या कर शव को खिड़की से टांग दिया गया है. सूचना मिलने पर जमुआ इंस्पेक्टर प्रदीप दास, जमुआ के थाना प्रभारी मणिकांत कुमार, देवरी थाना के सब इंस्पेक्टर गणेश कुमार यादव, रिशु सिन्हा, एएसआइ बुद्धदेव उरांव दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को उठाने में जुट गये. लेकिन ग्रामीणों व परिजनों ने हत्या में संलिप्त लोगों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर शव उठाने से रोक दिया. खोरीमहुआ के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत करवाया. तब देवरी पुलिस ने शव का पंचनामा बना पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया. साहिल कोलकाता में रहकर वाहन चलाता था. वह दो दिन पूर्व ही कोलकाता से अपने गांव आया था. यहां बोलेरो चला रहा था. उसकी पत्नी दोनों बच्चों को लेकर मायके गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

