शनिवार को नगर निगम कार्यालय में 15वीं फाइनेंस रिपोर्ट को लेकर बैठक हुई. अध्यक्षता उप नगर आयुक्त प्रशांत कुमार लायक ने की. बैठक में होल्डिंग टैक्स वसूली समेत जल कर व ट्रेड लाइसेंस टैक्स वसूली पर विस्तार से चर्चा की गयी. उप नगर आयुक्त ने टैक्स कलेक्शन एजेंसी व निगम के कर्मियों को 31 मार्च तक बकाया लगभग दो करोड़ होल्डिंग टैक्स वसलूने का निर्देश दिया. श्री लायक ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में नगर निगम ने होल्डिंग टैक्स अब तक 4.69 करोड़ टैक्स वसूल किया है. लक्ष्य को हासिल करने के लिए कई निर्देश दिये गये हैं. बताया कि जनवरी माह में सदर अस्पताल का बकाया होल्डिंग टैक्स 46 लाख व डीवीसी का बकाया 24 लाख जमा कराया गया है. निगम क्षेत्र में कई बड़े होल्डिंगधारकों पर टैक्स बकाया है.
तीन नोटिस के बाद भी सौ बकायेदार जमा नहीं कर रहे टैक्स
बताया कि सौ बड़े बकायेदारों को टैक्स जमा करने को लेकर तीन बार नोटिस दिया जा चुका है. इसके बाद भी टैक्स जमा करने में आनाकानी की जा रही है. आने वाले दिनों में अगर बकाया होल्डिंग टैक्स जमा नहीं किया गया, तो बकायेदारों का बैंक एकाउंट सील कराने की दिशा में काम किया जाएगा. इधर, जल कर लक्ष्य 55 लाख के विरुद्ध अब तक लगभग 25 लाख टैक्स कलेक्शन किया गया है. बैठक में चंदन कुमार, राजेश सिन्हा, राजेश वर्मा, कपिल मोदी, बीरेंद्र वर्मा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

