17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: जरीडीह मुखिया व उनके पति पर आवास के एवज में रुपये लेने का आरोप

Giridih News: मुख्यमंत्री से लिये गये रुपये वापस दिलाने की मांग

Giridih News: मुख्यमंत्री से लिये गये रुपये वापस दिलाने की मांग Giridih News: जरीडीह की मुखिया अनिता देवी और उनके पति राजीव रंजन पर अबुआ आवास दिलाने के नाम पर पैसे मांगने का आरोप लगाते हुए जरीडीह गांव के सहदेव प्रसाद हिंदुस्तानी ने एक वीडियो वायरल किया है. कहा है कि मैं जरीडीह गांव के एक गरीब परिवार से आता हूं. डेढ़ वर्ष पूर्व मुखिया के पति ने अबुआ आवास दिलाने के नाम पर 30000 रुपये की मांग की थी. मैंने ब्याज पर पैसा लेकर पहले दस हजार रुपये ऑनलाइन दिया. जब अबुआ आवास देने के लिए बैंक पासबुक और आधार कार्ड देने मेरी पत्नी गयी तो उस समय मुखिया अनिता देवी ने फिर दस हजार रुपये लिये. तब सभी दस्तावेज पर हस्ताक्षर किया गया. पहली किश्त आने पर पहले मुखिया का देवर मेरे घर आकर दस हजार रुपये ले गया. कहा कि आज दो वर्ष होने को हैं. दूसरी किश्त की राशि भेजने को लेकर मुखिया ने कंप्टयूर ऑपरेटर को यह कहकर मना कर दिया कि लाभुक पुरानी दीवार पह ही अबुआ आवास बना रहा है. आज तक दूसरी किश्त की राशि नहीं मिल पायी है. मामले को लेकर भुक्तभोगी ने कहा कि डीसी, डीडीसी, जिला परिषद अध्यक्ष व बीडीओ के नाम आवेदन देकर फरियाद की मगर उसका दर्द सुनने को कोई तैयार नहीं है. उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि मुखिया एवं उनके परिजनों से रुपये वापस दिलाये जायें.

क्या कहते हैं मुखिया के पति :

जरीडीह की मुखिया अनिता देवी के पति राजीव रंजन ने कहा कि सहदेव हिंदुस्तानी की पत्नी के नाम पर अबुआ आवास योजना की स्वीकृति 2023-24 में मिली थी. इस दौरान उनकी मां का निधन हो गया. दाह संस्कार के लिए मुझसे 30 हजार रुपये कर्ज यह कहकर लिया कि आवास मिलते ही आपकी राशि वापस कर देंगे. वही ऑनलाइन के रूप में 10 हजार रुपये दिये. पुरानी दीवार पर आवास का जियो टैग नहीं हो पा रहा है. यही वजह है कि तरह तरह का आरोप लगाया जा रहा है.

क्या कहते हैं बीडीओ :

जमुआ के बीडीओ अमलजी ने कहा कि यह मामला मेरे आने के पहले का है. लाभुक ने मुझे कोई आवेदन नहीं दिया है. एक वीडियो वायरल होने की बात सामने आ रही है. इसकी पंचायत सेवक से जांच कराने के बाद ही वे कुछ कह सकते हैं. उन्होंने सभी अबुआ व पीएम आवास के लाभुकों को निर्देशित किया है कि अगर कोई रिश्वत किसी योजना दिलाने के नाम पर मांगता है, तो मुझे गुप्त रूप से इसकी जानकारी दें ताकि इस परंपरा को तोड़ा जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel