इसका शिलान्यास शनिवार को सीसीएल के महाप्रबंधक गिरिश कुमार राठौर के द्वारा किया गया. उन्होंने महेशलुंडी स्थित कोलहरिया क्षेत्र में विधिवत रूप से पूजा कर निर्माण कार्य की नींव रखी. इस अवसर पर उन्होंने बताया कि इन तालाबों के निर्माण पर लगभग बीस लाख रुपये की कुल राशि खर्च की जा रही है. प्रति तालाब निर्माण की अनुमानित लागत साढ़े छह लाख रुपये तय की गई है. इधर, तालाब निर्माण की इस योजना को धरातल पर उतारने में स्थानीय मुखिया शिवनाथ साव की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही है. उनके प्रयास और सीसीएल प्रबंधन के सहयोग से अब ग्रामीणों को जल संचयन की बेहतर सुविधा मिल सकेगी. महाप्रबंधक व मुखिया ने विश्वास जताया कि इन तालाबों के बन जाने से क्षेत्र के लोगों को सीधा लाभ होगा. इससे ना केवल सिंचाई की सुविधा बढ़ेगी बल्कि मछली पालन, बत्तख पालन जैसे स्वरोजगार के अवसर भी पैदा होंगे. शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान सीसीएल अधिकारी अनिल पासवान और राजवर्धन समेत सिविल इंजीनियर ऋषिकेश महापात्रा, वार्ड सदस्य जगदीश दास सहित कई ग्रामीण भी मौजूद थे. स्थानीय लोगों ने सीसीएल की इस पहल का स्वागत करते हुए कार्य की सराहना की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

