पिछले डेढ़ दो महीने से थोड़े-थोड़े अंतराल पर हो रही बारिश का कहर दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार को चंपापुर पंचायत अंतर्गत नावाडीह में एक मिट्टी का खपरैल घर धंस गया. पीड़ित ने मामले को ले बीडीओ को आवेदन देकर आपदा राहत कोष से मुआवजा देने की मांग की है. जानकारी के अनुसार लगातार हो रही बारिश से चंपापुर पंचायत अंतर्गत नावाडीह निवासी नीलम देवी (पति पिंटू चौधरी) का मिट्टी का घर धंस गया.अचानक मिट्टी का घर धंसने से परिजन बाल बाल बच गए. हालांकि इस क्रम में जहां एक ओर पूरा घर धंस गया, वहीं दूसरी ओर घर में दरारें पड़ गयी. पीड़िता ने बताया कि मामले को ले बीडीओ को आवेदन देकर आपदा राहत कोष से लाभ देने की मांग की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

