11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बरसात में बढ़ा मच्छरों का प्रकोप, परेशान हैं शहरवासी

मुख्य सड़क के किनारे सफाई हो रही है, अदर की सफाई व्यवस्था लचर है. इसके कारण गंदगी की समस्या बनी रहती है. लोगों का कहना है कि स्वच्छता अभियान को लेकर सिर्फ कोरम पूरा किया जाता है.

नगर निगम क्षेत्र में बरसात में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है. मुहल्लों में एक ओर गंदगी पसरी हुई है, वहीं दूसरी ओर मच्छरों का प्रकोप से परेशानी हो रही है. मुहल्लों में सफाई अभियान में तेजी लाने के अलावा डीडीटी का छिड़काव व फॉगिंग कराने की मांग करने के बाद भी इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. मुहल्लों के लोगों का कहना है कि मुख्य सड़क के किनारे सफाई हो रही है, अदर की सफाई व्यवस्था लचर है. इसके कारण गंदगी की समस्या बनी रहती है. लोगों का कहना है कि स्वच्छता अभियान को लेकर सिर्फ कोरम पूरा किया जाता है.

नहीं होता डोर टू डोर कचरा उठाव

लोगों का कहना है कि निगम आउटसोर्सिंग कंपनी को लाखों का भुगतान करता है. पर सच्चाई यह है कि डोर-डोर कचरा उठाव की स्थिति लचर है, जिसे देखने वाला कोई नहीं है. स्वच्छता के प्रति गंभीरता दिखती तो विभिन्न मोहल्लों के लोग गंदगी की समस्या को नहीं झेलते. जानकारी के मुताबिक कोलडीहा, चंदौरी रोड, बस स्टैंड, मोहलीचुआं, बक्शीडीह, शिव मुहल्ला, गद्दी मुहल्ला, बरवाडीह, बाभनटोली, पचंबा समेतक अन्य क्षेत्र में नालियां गंदगी से बजबजा रही हैं. बारिश होने पर नाली का पानी सड़क पर बहता है. यूं तो निगम द्वारा यह दावा किया जाता है कि सफाई हो रही है, परंतु मोहल्लों की नालियों में ना तो ब्लीचिंग पाउडर व ना ही डीडीटी का छिड़काव हो रहा है. फॉगिंग भी नहीं की जा रही है. इससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. घरों में मक्खियां भिनभिनाती है. डॉक्टर लेन रोड में नाली में जमा व सड़क किनारे कूड़ा का ढ़ेर लगा रहता है.

क्या कहते हैं लोग

इस संबंध में दीपक कुमार, राजेश जायसवाल, रंजन कुमार, सुनील देव, मनोहर कुमार आदि का कहना है कि आउटसोर्सिंग कंपनी की कार्यशैली को लेकर हमेशा से सवाल उठता रहा है. नगर निगम सफाई की मॉनीटरिंग ठीक से नहीं करता है. इसके कारण कचरा का उठाव सभी क्षेत्र से नहीं हो पाता है. कहा कि टैक्स जमा कराने के लिए निगम रेस रहता है, लेकिन व्यवस्था के नाम पर लोगों को कुछ नहीं दे पाता है. अभी बरसात को देखते हुए प्रतिदिन कचरा संग्रह का काम सभी मुहल्लों में जरूरी है, लेकिन निगम ऐसा नहीं करता है. लोगों ने निगम के अधिकारियों से बरसात को देखते हुए सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने व नियमित फॉगिंग की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel