पीड़ित ने साइबर थाना गिरिडीह में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. कहा है कि वह वह बाजार में सब्जी खरीदने गया था, इसी दौरान रास्ते में उसका मोबाइल फोन गुम हो गया. बताया कि मोबाइल मिलने के बाद किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसमें मौजूद ऐप का दुरुपयोग करते हुए उसके बैंक खाते से चार लाख रुपये की अवैध निकासी कर ली.
बैंक पहुंचने पर मिली ठगी की जानकारी
इसकी जानकारी उसे सात जनवरी को हुई. बताया कि वह जब वह बैंक ऑफ इंडिया शाखा में अपने खाते से रुपये निकालने पहुंचा, तो खाते से पैसे गायब मिले. इसके उसने साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज करायी. मामले को लेकर साइबर थाना प्रभारी रामेश्वर भगत ने बताया कि आवेदन मिला है. साइबर पुलिस मामले की जांच कर रही है. साथ ही जिस खाते में पैसे ट्रांसफर हुए हैं, उसकी डिटेल्स भी निकाली जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

