32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News: पुलिस की निष्क्रियता के कारण जमुआ में अपराधी सक्रिय : विधायक

Giridih News: जमुआ थाना प्रभारी और अन्य पुलिस पदाधिकारी की निष्क्रियता के कारण ही जमुआ थाना क्षेत्र अपराधियों के लिए सेफ जोन बना हुआ है. उक्त बातें जमुआ विधायक डॉ मंजू कुमारी ने कही.

विधायक ने कहा कि जमुआ थाना क्षेत्र में पिछले एक पखवाड़े में कई लूटपाट, डकैती व चोरी की घटनाएं हुई हैं. आज तक जमुआ पुलिस एक भी मामले का उद्भेदन करने में सफल नहीं हुई है. चाहे वह ब्लॉक परिसर से लोहे की पाइप की चोरी हो, या मिर्जागंज बदडीहा में एक रात में तीन घरों से तीन लाख रुपये से अधिक रुपये के जेवरात की चोरी हो.

जमुआ थाना से महज आधा किलोमीटर दूर पर स्थित प्रतापपुर मोड़ पर संचालित किराना दुकान के मालिक मनोज साव व उनके परिवार को नकाबपोश अपराधीयों ने बंधक बनाकर मारपीट की व आठ से दस लाख रुपये की डकैती कर ली. यह जमुआ पुलिस की निष्क्रियता की मिसाल है.

जमुआ पुलिस बालू व कोयला लदे वाहन के पीछे रुपये वसूलने में लगी रहती है : विधायक

विधायक डॉ मंजू कुमारी ने कहा कि रात भर जमुआ पुलिस बालू व कोयला लदे वाहन के पीछे रुपये वसूलने में लगी रहती है और अपराधियों पर अंकुश लगाने में विफल है. कहा कि इस मामले को लेकर विधानसभा के सत्र में आवाज उठायी जाएगी.

कहा कि जमुआ की आम जनता अगर भय में रहेंगे तो हम चुपचाप नहीं रहनेवाली हैं. अगर जमुआ विधानसभा क्षेत्र की चार थाना जमुआ, हीरोडीह, देवरी व नवडीहा ओपी क्षेत्र में अपराध पनपा तो इसके जिम्मेदार स्थानीय थाना प्रभारी होंगे.

उन्होंने एसपी से मांग की है कि जल्द जमुआ में हुए लूटपाट कांड का उद्भेदन कर अपराधियों का पहचान करें, नहीं तो वे चुप नहीं रहनेवाली हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें