15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: सऊदी अरब में हुई प्रवासी मजदूर की मौत को ले विधायक ने की जांच की मांग

Giridih News: प्रखंड के मधगोपाली पंचायत के दुधपनिया निवासी प्रवासी मजदूर विजय कुमार महतो की सऊदी अरब में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए विधायक जयराम कुमार महतो ने पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर भारतीय दूतावास, झारखंड के राज्यपाल औए गिरिडीह के डीसी को पत्र लिखा है.

बताया जाता है कि मृतक विजय कुमार महतो हुंडई इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी में कार्यरत था. वह कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी के निर्देश पर कार्यस्थल पर सामग्री एकत्र करने गया था. वहां स्थानीय पुलिस की ओर से किसी अभियान के दौरान गोलीबारी की ज रही थी. इस बीच मौके से गुजर रहे विजय कुमार महतो को गलती से पुलिस की गोली लग गयी. उसे घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान 24 अक्टूबर को उसकी मौत हो गई. मृतक ने अपनी पत्नी को आखिरी बार भेजे गए वॉइस नोट में बताया था कि पुलिस किसी और पर गोली चला रही थी, लेकिन गोली गलती से मुझे लग गई. इस दर्दनाक घटना के बाद डुमरी के विधायक जयराम कुमार महतो ने भारतीय दूतावास और सऊदी अरब के राजदूत को पत्र लिखकर मामले की निष्पक्ष जांच कराने और मृतक के परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है. विधायक ने अपने पत्र में कहा है कि विजय कुमार महतो की मृत्यु की पूरी जांच कराई जाए. उसके पार्थिव शरीर को शीघ्र भारत लाने की व्यवस्था हो, शोकग्रस्त परिवार को कानूनी व वित्तीय सहायता दी जाए. मृतक की पहचान विजय कुमार महतो पिता सूर्यनारायण महतो निवासी डुमरी गिरिडीह के रूप में हुई है. विधायक ने कहा कि दूतावास की त्वरित कार्रवाई से मृतक के परिवार को न्याय और राहत मिलेगी. फिलहाल गांव में शोक की लहर है और परिजन शव की स्वदेश वापसी का इंतजार कर रहे हैं. विधायक श्री महतो ने बताया कि मेरी बात लगातार कंपनी के अधिकारियों के साथ हो रही है. मैंने राज्य के कई संबंधित लोगों को पत्र लिखकर मामले को संज्ञान में लेने की बात कही है. ज्ञात हो कि मृतक अपने पीछे पत्नी बसंती देवी, पुत्र ऋषि कुमार उम्र लगभग 5 वर्ष, रोशन कुमार 3 वर्ष, पिता सूर्यनारायण महतो, माता सावित्री देवी सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel