ईद-ए-मिलादुन्नबी को लेकर नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने बरवाडीहा के करबला का दौरा किया और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने पर्व को ध्यान में रखते हुए साफ-सफाई और अन्य आवश्यक सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये. मंत्री श्री सोनू के साथ नगर प्रशासक प्रशांत लायक, सिटी मैनेजर मंजूर आलम और पूर्व वार्ड पार्षद असदुल्लाह सहित कई अन्य लोग भी मौजूद थे. मंत्री ने सभी के साथ मिलकर करबला के विभिन्न हिस्सों का निरीक्षण किया और स्थानीय लोगों से बातचीत की.
लोगों की सुविधाओं पर दिया गया जोर
निरीक्षण के दौरान मंत्री ने त्योहार के दौरान आने वाले लोगों की सुविधा के लिए स्वच्छता पर विशेष जोर दिया. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सुनिश्चित करें कि करबला और उसके आसपास के क्षेत्रों में समुचित साफ-सफाई हो और पीने के पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो. मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार का उद्देश्य सभी त्योहारों को शांतिपूर्ण और सुविधापूर्ण तरीके से मनाना सुनिश्चित करना है. इस अवसर पर स्थानीय समुदाय के सदस्यों ने मंत्री के इस दौरे का स्वागत किया और उनकी पहल की सराहना की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

