बैठक में सदस्यों ने दिया संगठन मजबूती पर जोर
झारखंड राज्य पंचायत सचिव संघ जिला शाखा की बैठक रविवार को हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष वशिष्ठ कुमार सिंह ने की. जिलाध्यक्ष ने एनओसीजीई के राष्ट्रीय संगठन सचिव अशोक कुमार सिंह, संघ के मुख्य संरक्षक रूपलाल महतो समेत सभी सदस्यों का अभिनंदन किया. उन्होंने जिला मंत्री राजकिशोर साहू से प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करने की बात कही. श्री साहू ने प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि अल्प अवधि में जिले भर के पंचायत सचिवों के सहयोग से खंडोली में सफलतापूर्वक सम्मान समारोह मनाया गया. कहा कि पुराने बिछुड़े साथी संघ में पुन: शामिल हो गये हैं. ऐसी स्थिति में जिलास्तर पर धारदार संगठन तैयार करने की जरूरत है, ताकि जिला व राज्य के लंबित मामले यथा 2400 रुपये ग्रेड पे और 50 प्रतिशत वरीयता के आधार पर प्रखंड पंचायतीराज पदाधिकारी के पद पर प्रोन्नति की मांग राज्य संघ के सहयोग से प्राप्त कर सकें. नये-पुराने साथी को मिलाकर संगठन मजबूत करने की जरूरत है. इसके बाद जिला कोषाध्यक्ष मो मोबिन द्वारा आय-व्यय का लेखा प्रस्तुत किया गया. जिला मंत्री एवं कोषाध्यक्ष दोनों के प्रस्तुत प्रतिवेदन को सर्व सम्मति से पारित किया गया. सदस्यों के सुझाव पर 19-20 जुलाई को सम्मेलन का प्रस्ताव रखा गया. इसमें आगामी सामान्य परिषद की बैठक में अनुमोदन कराने का निर्णय लिया गया.संघ के सदस्य जोश में हैं : अशोक सिंहराष्ट्रीय संगठन सचिव अशोक कुमार सिंह ने कहा कि जिला पंचायत सचिव संघ में नया जोश आया है, इसे बरकरार रखना होगा. पिछले दिनों वह लगातार दौरा कर पंचायत सचिवों को उत्साहित किया है. जिले के अनुरूप राज्य शाखा को भी दौरा कार्यक्रम बनाकर संघ को गति देने की आवश्यकता है. संखैय किस्कू, इंद्रजीत महतो, मोबिन अहमद आदि ने संबोधित करते हुए संघ को मजबूत करने पर बल दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है