गुरुवार की दिन-रात धनबाद मंडल में मेगा टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. इसके अंतर्गत मंडल के विभिन्न खंडों के साथ-साथ धनबाद, गोमो, चन्द्रपुरा, कोडरमा, हजारीबाग रोड, डाल्टनगंज, चोपन, बरकाकाना, सिंगरौली स्टेशनों में टिकट चेकिंग की गयी. इस जांच अभियान के दौरान कुल 1640 यात्रियों को पकड़ा गया. इनमें बिना टिकट यात्रा उचित प्राधिकार व बिना बुक किये गये सामान के साथ यात्रा कर रहे यात्री शामिल थे.
नौ लाख से अधिक रुपये के जुर्माने की वसूली की गयी
यात्रियों से नौ लाख 31 हजार 815 रुपये जुर्माने के रूप में वसूली गयी और उन्हें कड़ी हिदायत देकर छोड़ा गया. चेकिंग टीमों ने स्टेशनों व विभिन्न मेल/एक्स्प्रेस ट्रेनों में भी चेकिंग की. धनबाद मंडल का यह अभियान जारी रहेगा. इस अभियान का उद्देश्य बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर अंकुश लगाना है, ताकि वे टिकट लेकर यात्रा करें एवं उचित टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों के कारण किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है