तिसरी. तिसरी प्रखंड मुख्यालय स्थित बरनवाल धर्मशाला में शनिवार को इंकलाबी नौजवान सभा (इंनौस) का दूसरा प्रखंड सम्मेलन संपन्न हुआ. शुरुआत में शहीद व दिवंगत नेताओं की याद में दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. मुख्य अतिथि राजधनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव व इंनौस के जिलाध्यक्ष सोनू पांडेय थे. इसमें कई मुद्दों पर चर्चा की गयी. सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि तिसरी प्रखंड का सम्मेलन एक ऐसे दौर में हो रहा है, जब देश की भाजपा सरकार में सबसे बड़ा हमला लगातार छात्रों-नौजवानों पर ही हो रहा है. पूरे देश में लाखों सरकारी पद की नियुक्तियां खत्म कर दी गयी हैं. नये रोजगार का अवसर समाप्त हो गया है. रेलवे, बीसीसीएल, सीसीएल समेत सभी सरकारी संस्थानों में नियुक्तियां खत्म कर दी गयी हैं. ठेके पर नौजवानों का कॅरियर टिका हुआ है.
23 सदस्यीय कमेटी का गठन
सोनू पांडेय ने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर कार्य करने की अपील की. सम्मेलन से संकल्प लिया गया कि भगत सिंह व डॉ आंबेडकर के सपनों का देश बनाने के लिए इंनौस नौजवानों को एकजुट करेगा. पर्यवेक्षक इंनौस के गावां प्रखंड अध्यक्ष अकलेश यादव की मौजूदगी में 23 सदस्यीय कमेटी गठित की गयी. सर्वसम्मति से अध्यक्ष प्रकाश यादव, सचिव रोहित यादव, उपाध्यक्ष दिनेश सोरेन, संयुक्त सचिव विकास कुमार व कोषाध्यक्ष सोनू यादव चुने गये. मौके पर मुन्ना कुमार राणा, जयनारायण यादव, मंटू शर्मा, लालू राय, उपेन्द्र शर्मा इत्यादि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

