गिरिनिया मोड़ से डोकीडीह होकर बड़कीटांड़ जानेवाली सड़क पर को बिजली तार की चपेट में आकर ताराटांड़ का युवक महाराज मंडल घायल हो गया. वह बाइक से जा रहा था. इसी दौरान उसके गले में बिजली की तार फंस गयी. युवक ने गांडेय थाना में आवेदन देकर यूबी टेक कंपनी के कांट्रैक्टर बिनोद वर्मा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. जानकारी के अनुसार यूबी टेक कंपनी डोकीडीह में बिजली का तार ठीक करने का काम कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

