19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: मेजर ध्यानचंद जिला एथलेटिक्स मीट का हुआ आयोजन

Giridih News: प्रतियोगिता के अंत में विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया और उन्हें आगे राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए प्रेरित किया गया.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व खेलो भारत गिरिडीह की ओर से शुक्रवार को राष्ट्रीय खेल दिवस सह मेजर ध्यानचंद जयंती के शुभ अवसर पर सर्कस मैदान गिरिडीह में मेजर ध्यानचंद जिला एथलेटिक्स मीट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में 250 से अधिक खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. 400 मीटर दौड़ के बालिका वर्ग में अनीशा, कोमल और बबीता ने बाजी मारी. वहीं 1600 मीटर दौड़ में पूनम, सरिता और मनीषा विजयी रहीं.

बालक वर्ग में 400 मीटर दौड़ में जीवन राय, बंटी यादव और दिनेश यादव ने सफलता हासिल की

बालक वर्ग में 400 मीटर दौड़ में जीवन राय, बंटी यादव और दिनेश यादव ने सफलता हासिल की, जबकि 1600 मीटर दौड़ में मिथुन, नितेश और राहुल ने अपना लोहा मनवाया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित एसपी सिन्हा ने युवाओं को संबोधित करते हुए मेजर ध्यानचंद के योगदान को याद किया. उन्होंने कहा कि 1928 के ओलंपिक में ध्यानचंद ने डेब्यू किया और भारत को गोल्ड दिलाने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने कुल 14 गोल दागे थे. 1956 में उन्होंने संन्यास लिया और उनके उत्कृष्ट योगदान को देखते हुए भारत सरकार ने उन्हें पद्मभूषण से सम्मानित किया. विशिष्ट अतिथि के रूप में संघ से मुकेश रंजन सिंह, इंजीनियर विनय सिंह, प्रोफेसर विनीता कुमारी, अभाविप से प्रदेश शोध प्रमुख कृष्ण त्रिवेदी, हिंदू परिषद से शिवपूजन जी और जिला संयोजक मंटू मुर्मू उपस्थित रहे. उन्होंने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य जिले के प्रतिभावान खिलाड़ियों को मंच प्रदान करना है ताकि वे अपनी क्षमता को प्रदर्शित कर सकें. मौके पर नगर शाह मंत्री अनीश राय, पूर्व कार्यकर्ता आकाश श्रीवास्तव, संदीप देव, धर्मवीर, गौरव राय, अभिषेक शर्मा, समाजसेवी वासुदेव चंद्रवंशी, जीत अकैडमी से अक्षय यादव, योद्धा अकैडमी से अभिषेक मिश्रा, सक्सेस डिफेंस एकेडमी से राजेश यादव, सोनू फिजिकल अकैडमी से सोनू यादव, गिरिडीह कॉलेज अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी, अभिजीत सिन्हा, बिट्टू मोदी, दीपक वर्मा, देवदत्त कुमार, अंकित पसवान, विवेक राय सहित कई गणमान्य लोग और कार्यकर्ता मौजूद रहे. प्रतियोगिता के अंत में विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया और उन्हें आगे राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए प्रेरित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel