डुमरी पुलिस ने रविवार को छापेमारी अभियान चलाकर जमुनिया नदी किनारे संचालित एक भट्ठी को ध्वस्त करते हुए 220 किलो जवा महुआ नष्ट कर दिया. हालांकि इस दौरान धंधे का संचालन कर रहे धंधेबाज पुलिस को अपनी और आता देख मौके से भाग खड़े हुए. बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि जामतारा के करीहारी के समीप जमुनिया नदी के किनारे देशी शराब का निर्माण कराया जा रहा है. उक्त सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उक्त स्थान पर संचालित भट्ठी को ध्वस्त करते हुए करीब 220 किलो जावा महुआ नष्ट करते हुए जवा महुआ शराब के निर्माण में लगे सामग्री को नष्ट कर दिया. इस संबंध में थाना प्रभारी प्रणीत पटेल ने कहा कि क्षेत्र में संचालित इस तरह के धंधे के विरुद्ध पुलिस आगे भी कार्रवाई करती रहेगी. इस तरह के धंधे का संचालन क्षेत्र में होने नहीं दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

