8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :धूमधाम से मनायी गयी महाराजा अहिबरन की जयंती

Giridih News : गिरिडीह में हिबरन जयंती सह परिवार मिलन समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया. इसमें बच्चों व महिलाओं ने प्रतियोगिताओं में भाग लिया.

राष्ट्रीय मोदी बरनवाल विकास संघ गिरिडीह के तत्वावधान में महाराजा अहिबरन जयंती सह परिवार मिलन समारोह का आयोजन शुक्रवार को गिरिडीह के होटल संगम गार्डेन में शुक्रवार को किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष बीबी लाल ने की. उद्घाटन कार्यक्रम के अतिथि डॉ रमेश कुमार, डॉ राजेश चंद्रा, डॉ अरविंद कुमार, डॉ सोनू कुमार, डॉ श्रवण कुमार, डॉ सुजाता दानी, डॉ रामकुमार आनंद, मनीष मोहन व डॉ अरविंद कुमार मोदी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित और महाराजा अहिबरन के चित्र पर माल्यार्पण किया. इससे पूर्व सुबह में अहिबरन के वंशजों ने शहर में शोभा यात्रा निकाली. इसमें समाज के महिला-पुरुष, युवा व बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर एकता, संस्कार, संगठन एवं सामाजिक समरसता का संदेश दिया. समारोह को भव्य व सफल बनाने में नन्हे-मुन्ने बच्चों व महिलाओं की विशेष भूमिका रही.

सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मन मोहा

बच्चों व महिलाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से लोगों का मन मोह लिया. इसके अवाला सामान्य ज्ञान व चित्रांकन प्रतियोगिता भी हुई. इस दौरान सभी उपस्थित लोगों ने सामूहिक भोजन का आनंद लिया, जिससे आपसी मेल-मिलाप व पारिवारिक सौहार्द और सुदृढ़ हुआ. बच्चों व महिलाओं को संगठन की ओर से प्रशस्ति पत्र व उपहार देप्रकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई. मौके पर राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष लखन लाल, राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष प्रो विनीता कुमारी, प्रदेश सचिव कृष्ण कुमार, जिलाध्यक्ष देवानंद कुमार, सचिव अनिल कुमार, कोषाध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद, संगठन मंत्री मनोज मोदी, नगर सचिव पिंटू बरनवाल, नगर कोषाध्यक्ष अशोक मोदी, नगर उपाध्यक्ष संदीप बरनवाल, सुरेश मोदी, बिनोद बरनवाल, संजय बरनवाल, अजय बरनवाल, प्रो सीताराम बरनवाल, प्रेमनाथ बरनवाल, अशोक मोदी, नगर महिला अध्यक्ष सत्या सागर, सचिव अंजना मोदी, कोषाध्यक्ष सीमा कुमारी, संगठन मंत्री संध्या बरनवाल सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे.

बरनवाल सेवा समिति ने दिया सामाजिक एकता पर जोर

बरनवाल सेवा समिति गिरिडीह ने बरनवाल सेवा सदन में अहिबरन जयंती सह परिवार मिलन समारोह मनाया गया. इसमें बरनवाल समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और सामाजिक एकता का परिचय दिया. शुरुआत महाराजा अहिबरन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन व पुष्प अर्पित कर किया गया. मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष लखन लाल बरनवाल, झारखंड प्रदेश बरनवाल वैश्य महासभा सहित जयप्रकाश लाल, संरक्षक सह उद्योगपति इंद्रजीत लाल, प्रदेश महामंत्री डॉ विकास लाल, डॉ संदीप लाल व सुबोध कुमार बरनवाल ने संयुक्त रूप से श्रद्धा सुमन अर्पित किया. संचालन राजनंदनी ने किया. समिति के सचिव राजेंद्र लाल बरनवाल ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति किया. चित्रांकन व नृत्य प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि लखन लाल बरनवाल ने कहा कि समाज को सशक्त बनाने के लिए आपसी सहयोग और एकजुटता आवश्यक है. उन्होंने युवाओं से अपने पूर्वजों के बताये गये मार्ग पर चलने का आह्वान किया. वहीं, जयप्रकाश लाल ने कहा कि वर्तमान समय में नारी शक्ति व युवाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. सामाजिक उत्थान के लिए सभी को आगे आना होगा. इंद्रजीत लाल ने समाज के लोगों से सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया. मौके पर काफी संख्या में महिला, पुरुष व बच्चे उपस्थित रहे. सफल बनाने में संजय बरनवाल, राकेश रंजन, विनय बरनवाल, रितेश बरनवाल, महिला समिति अध्यक्ष ललीता बरनवाल, युवक संघ अध्यक्ष आयुष राज, दीपक कुमार, संदीप बरनवाल समेत अन्य सदस्य सक्रिय रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel