22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आज जिलेभर में विधि-विधान से पूजे जायेंगे उद्योग जगत के देव भगवान विश्वकर्मा

गिरिडीह कोयलांचल क्षेत्र में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम के साथ विश्वकर्मा पूजा मनायी जायेगी.

गिरिडीह कोयलांचल क्षेत्र में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम के साथ विश्वकर्मा पूजा

मनायी जायेगी. इसको लेकर व्यापक स्तर पर तैयारी की गयी है. इस संबंध में सब स्टेशन के फोरमैन इंचार्ज दिलीप पासवान ने बताया कि गिरिडीह कोयलांचल क्षेत्र के विभिन्न इकाईयों में प्रतिमा

स्थापित कर पूजा

अर्चना

की जायेगी. उन्होंने बताया कि पूजा

के पश्चात प्रसाद व भोग का वितरण किया जायेगा. इसको लेकर तमाम कर्मचारी जुटे हुए हैं.

वहीं देवरी प्रखंड में जगह-जगह विश्वकर्मा पूजा

की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. बुधवार को विधि विधान से उद्योग जगत के देवता भगवान विश्वकर्मा की पूजा

होगी. पूजा को लेकर मंगलवार को देवरी प्रखंड के चतरो, हजरुआ व बैरिया गांव स्थित विश्वकर्मा मंदिरों में साज-सज्जा का कार्य किया गया है. मंदिरों के साथ-साथ वाहन गैराज, क्रशर प्लांट, पावर सब स्टेशन आदि स्थानों पर पूजा की तैयारी की गयी है. दर्जनों स्थान पर पंडाल में प्रतिमा

स्थापित कर पूजा

आयोजित किया जा रहा है. इधर पूजा

को लेकर मंगलवार को देवरी प्रखंड के बाजारों में खरीदारी को लेकर भीड़ उमड़ पड़ी.

चतरो में पूजा

का इतिहास है पुराना

प्रखंड के चतरो में विश्वकर्मा पूजा

का सबसे पुराना

इतिहास है. यहां पर 45 वर्ष से भी अधिक समय पूर्व से पूजा

का आयोजन किया जा रहा है. विश्वकर्मा समाज के साथ गांव के अन्य लोग भी पूजा

में भाग लेते हैं.

बैरिया में 40 वर्षों से आयोजित होती आ रही है पूजा

प्रखंड के बैरिया मिश्रा टोला में विश्वकर्मा समाज के द्वारा चालीस वर्षों से अनवरत रूप से विश्वकर्मा पूजा

का आयोजन किया जा रहा है. वर्ष 2005 में यहां पर भगवान विश्वकर्मा की मंदिर बनाकर पूजा

अर्चना

की जा रही है. पूजा

को सफल बनाने में रामेश्वर विश्वकर्मा, राजकिशोर विश्वकर्मा, छत्रधारी विश्वकर्मा, सुनील विश्वकर्मा, अनिल विश्वकर्मा, सुधीर विश्वकर्मा, अशोक विश्वकर्मा, राजेश विश्वकर्मा, गणेश विश्वकर्मा, पूरन विश्वकर्मा, सुखदेव विश्वकर्मा, लक्ष्मण विश्वकर्मा, प्रदीप विश्वकर्मा, संदीप विश्वकर्मा, रामधनी विश्वकर्मा, लखन विश्वकर्मा आदि अपना योगदान दे रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel