शिविर जगरनाथडीह के मुखिया रंजीत कुमार की मौजूदगी में लगा. जमुआ विधिक सहायता केंद्र के प्रखंड पीएलवी सुबोध कुमार साव ने ग्रामीणों से कहा कि प्राधिकर का गठन समाज के कमजोर वर्गों को मुफ्त कानूनी सहायता देने व विवादों के सौहार्दपूर्ण समाधान के लिए लोक अदालतों का आयोजन करने के लिए हुआ है. इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी व्यक्ति केवल धन या ज्ञान की कमी के कारण न्याय से वंचित न रहे.
नालसा से संबंधी दी गयी
जानकारी
पीएलवी नेमचंद प्रसाद वर्मा ने नालसा के संबंध विस्तृत जानकारी दी. कहा कि प्राधिकार लंबित विवादों, मामलों या मुकदमे के पूर्व के चरण के मामलों का सौहार्दपूर्ण ढंग से निपटारा करता है. मौके पर समाज सेवी बासुदेव साहू, बासुदेव यादव, राजदेव मलाकर, छोटन सिंह, राजकुमार सिंह, बबलू कुमार राम, सुखदेव सिंह, गोवर्धन रजक, धपरू तुरी, मोहन तुरी, सचिन रजक, महावीर रजक, लालू यादव, जितेंद्र, कंचन देवी, मुंद्रिका देवी, सुनीता देवी, सरिता देवी, कालो देवी, पुष्पा देवी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

