केएन बक्सी कॉलेज ऑफ एजुकेशन बेंगाबाद में शीघ्र ही लॉ की पढ़ाई शुरू करने जा रहा है. केएन बक्सी लॉ कॉलेज चालू करने की सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. पिछले दिनों बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने पांच वर्षीय बीएएलएलबी ऑनर्स और तीन वर्षीय एलएलबी ऑनर्स पाठ्यक्रम को मान्यता दे दी है. बता दें कि छोटानागपुर और संथाल परगना में इक्के-दुक्के लॉ कॉलेज रहने के कारण छात्र-छात्राओं को लॉ की पढ़ाई करने में एक लंबे अर्से से परेशानी हो रही थी. बुद्धिजीवियों ने बताया कि गिरिडीह मुख्यालय में भी लॉ कॉलेज की पढ़ाई शुरू हुई थी, लेकिन अलग राज्य बनने के पूर्व ही विभिन्न तकनीकी परेशानियों कारण बंद कर दी गयी. अब इस कॉलेज के खुलने से छोटानागपुर और संथाल परगना के लोगों को लॉ की पढ़ाई के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा.
प्रवेश प्रक्रिया के लिए शीघ्र खुलेगा चांसलर पोर्टल
कॉलेज की संबद्धता विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग से है और विश्व विद्यालय का चांसलर पोर्टल प्रवेश परीक्षा के लिए शीघ्र ही खुल जायेगा. चांसलर पोर्टल चालू होने के साथ ही केएन बक्सी लॉ कॉलेज में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. बता दें कि केएन बक्सी कॉलेज ऑफ एजुकेशन के माध्यम से पूर्व में ही बेंगाबाद में बीएड, डीएलएड एवं संध्याकालीन डिग्री कॉलेज संचालित है और इस कॉलेज का परीक्षाफल उत्कृष्ट रहा है. इसी वर्ष फरवरी में इस कॉलेज को नैक द्वारा बी प्लस ग्रेड की मान्यता दी गयी है.
शिक्षा और न्याय समतामूलक समाज की नींव है : बक्सी
केएन बक्सी कॉलेज ऑफ एजुकेशन के चेयरमैन शिवशक्तिनाथ बक्सी ने कहा कि शिक्षा और न्याय दोनों ही एक समतामूलक समाज की नींव है. इस लॉ कॉलेज की स्थापना इन्हीं मूल्यों को और मजबूत करेगी. कहा कि बेंगाबाद के इलाके को शिक्षा हब के रूप में विकसित करने की योजना है. इसी कड़ी में पहले बीएड कॉलेज, फिर डीएलएड कॉलेज और फिर संध्याकालीन डिग्री कॉलेज की स्थापना की गयी. अब इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए लॉ कॉलेज की स्थापना की जा रही है जिससे छोटानागपुर और संथाल परगना के क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा. संस्था के वाइस चेयरमैन शैलेंद्र कुमार ने कहा कि मुझे विश्वास है कि यह संस्था आने वाले समय में ऐसे विधि विशेषज्ञ को तैयार करेगी जो सत्य, न्याय और नैतिकता के मार्ग पर समाज का नेतृत्व करेंगे. वहीं सचिव रणविजय शंकर ने कहा कि लॉ कॉलेज की मान्यता मिलना इस क्षेत्र के छात्र-छात्राओं के लिए वरदान है. प्रबंध समिति के सदस्य चारू प्रिया ने कहा कि यह मान्यता न केवल हमारी संस्था की प्रतिष्ठा को बढ़ाती है, बल्कि क्षेत्र के छात्रों के भविष्य के लिए एक नया अवसर खोलती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

