कंपनी के कर्मी वसीम अंसारी ने थाना में आवेदन देकर जांच की मांग की है. कहा है कि मुस्तकीम एंड जमीरुद्दीन पॉवर लिमिटेड तिरला मोड़ में कंस्ट्रक्शन से जुड़े सामानों को कार्यालय में रखा गया है. इसमें टावर खड़ा करने की सामग्री थी. शनिवार की रात चोरों ने कमरे का ताला तोड़कर चोरी कर ली. रविवार की सुबह कार्यालय पहुंचे, तो देखा कि कमरे का ताला टूटा हुआ है और वहां रखा सामान बिखरा पड़ा है. उसने कंपनी के अधिकारी को घटना की जानकारी दी.
ये सामान ले गये चोर
सूचना पर अधिकारी पहुंचे और सामान का मिलान किया. इसमें एरियल रोलर, डेढ़ टन लोहा, 20 पीस स्टील तार, 15 पीसमजदूरों का टिफिन बॉक्स , बरतन सेट समेत बड़ी रस्सी और करीब आठ से नौ लाख रुपये के टावर लगाने वाले सामान गायब हैं. इससे कंस्ट्रक्शन के कार्यों में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. चोरी की घटना की सूचना बगोदर पुलिस को दे दी गयी है. बगोदर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने बताया कि चोरी की घटना को सूचना मिली है. प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

