बिरनी प्रखंड के तेतरिया सलैडीह निवासी अजीम मियां (72) का कच्चा खपड़ैल मकान मंगलवार की सुबह अचानक ढह गया. घटना में वृद्ध अजीम मियां बाल-बाल बच गया. घर के गिर जाने के बाद वृद्ध घर से बेघर हो गया है. उसने बिरनी के बीडीओ फणीश्वर रजवार को आवेदन देकर सरकारी आवास दिलाने की गुहार लगायी है. पीड़ित ने बताया कि कच्चा मकान पहले से धीरे-धीरे गिर रहा था. सरकारी आवास दिलाने की मांग को लेकर वर्ष 2024 से मुख्यमंत्री, उपायुक्त, बीडीओ, सीओ, मुखिया, पंसस को आवेदन देकर वे थक चुके हैं, पर आज तक सरकारी आवास नहीं मिल पाया. मंगलवार को अचानक मकान गिर जाने से घर में रखा खाने-पीने का सारा सामान, कपड़ा, बर्तन वगैरह बर्बाद हो गया है. बीडीओ ने कहा कि मामले की जांच कराकर विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

