खेलो झारखंड के तहत शुक्रवार को गांडेय स्टेडियम में दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि प्रमुख राजकुमार पाठक, अंचल अधिकारी मो. हुसैन, बीइइओ अशोक कुमार, मुखिया अमृतलाल पाठक आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. श्री पाठक ने छात्रों को शुभकामनाएं दी, जबकि सीओ ने एक अच्छा खिलाड़ी बनने के टिप्स छात्रों को दिये. इसके बाद बालक एवं बालिका वर्ग में दौड़, रिले रेस, लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, भाला फेंक, चक्का फेंक आदि प्रतिस्पर्द्धा का आयोजन अंडर 14, अंडर 17 और अंडर 19 तीन स्तरों पर किया गया. मौके पर बीपीओ श्रद्धा कुमारी, शिक्षक सुधीर कुमार गुप्ता, बीरेश्वर प्रसाद सिंह, परिणीता बारला, अनुग्रह स्वामी, जितेंद्र कुमार राणा, सच्चू कुमार राय, युगल किशोर पंडित, ललिता बाड़ा, रोहित मंडल, वसीम राज, बिधान चंद्र, आशीष सिन्हा, गणेश वर्मा, नीतू यादव, सुधा कुमारी सामाजिक कार्यकर्ता श्याम पाठक आदि उपस्थित थे.
प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं का प्रदर्शन
100 मीटर दौड़ अंडर 14 बालक वर्ग में प्रथम मनेल हेंब्रम, द्वितीय अंकित कुमार वर्मा, तृतीय मुन्ना मरांडी. बालिका वर्ग में प्रथम प्रिया सोरेन, द्वितीय रोजी प्रवीण, तृतीय गुलाप्सा परवीन, अंडर 17 बालक वर्ग में प्रथम अब्राहम हांसदा, द्वितीय महेंद्र मंडल, तृतीय सौरव वर्मा, बालिका वर्ग में प्रथम निशा मुर्मू, द्वितीय पीहू कुमारी सिंह, तृतीय पूजा कुमारी, अंडर 19 बालक की सौ मीटर दौड़ में प्रथम रोबिन टुडु, द्वितीय नरेश हांसदा, तृतीय भुनेश्वर दास, बालिका वर्ग में प्रथम सोनी कुमारी, द्वितीय गीता सोरेन, तृतीय चांदनी कुमारी समेत बालक व बालिका वर्ग की 200 मीटर दौड़, 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, भाला फेंक, गोला फेंक, चक्का फेंक, रिले दौड़ में बच्चों ने प्रदर्शन कर मेडल जीते.
…और 200 मीटर दौड़ के बाद मूर्छित हुआ छात्र
गांडेय में खेलो झारखंड प्रतियोगिता के तहत गांडेय स्टेडियम में हुए खेलकूद प्रतियोगिता में 200 मीटर की दौड़ में प्लस टू उवि ताराटांड़ का छात्र आकाश राणा मूर्छित हो गया. आनन फानन में उसे एंबुलेंस से सीएचसी गांडेय ले जाया गया, जहां डा.अबू कासिफ व सीएचओ रश्मि डांगा ने प्राथमिक उपचार के लिए उसे ऑक्सीजन लगाया. बताया कि दौड़ के कारण थोड़ी परेशानी हुई थी, वर्तमान में स्थिति सामान्य है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

