पूजा को लेकर सभी जगह में उत्साह का माहौल है. वहीं सनातन धर्मावलंबियों वर्ष प्रतिपदा का उत्सव भी मनायेंगे. विक्रम संवत 2082 नव वर्ष का प्रारंभ आज से ही हो रहा है. नवरात्रि को लेकर लोगों में उत्साह का माहौल है. 10 दिनों तक मनाये जाने वाले इस त्योहार में लोग मां दुर्गा मंदिर सहित अपने-अपने घरों में व्रत में रहकर नौ दिनों तक शक्ति की अधिष्ठात्री देवी वासंतीक दुर्गा की आराधना करते हैं.
सरिया थाना क्षेत्र में हैं 35 अखाड़ा समितियां
महानवमी के दिन अखाड़ा समिति के लोग महावीरी झंडा जुलूस गाजे-बाजे के साथ निकालते हैं. जानकारी के अनुसार सरिया थाना क्षेत्र में 35 अखाड़ा समितियां हैं, इनमें 29 अखाड़ों का लाइसेंस प्रशासनिक पदाधिकारियों द्वारा निर्गत किया गया है. लोग अखाड़े में लाठी-डंडे का खेल भी खेलते हैं. पूजा-पंडालों में विधिवत मां दुर्गा की पूजा की जाती है. नवमी के दिन धूमधाम से गाजे बाजे के साथ नाचते गाते धार्मिक जुलूस निकालते है.
वर्ष प्रतिपदा पर लगाये जाते हैं भगवा ध्वज
बता दें कि हिंदू धर्मावलंबियों के लिए चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा के दिन से ही नववर्ष का आरंभ होता है. इस दिन लोग अपने-अपने घरों में भगवा ध्वज लगाते हैं. त्योहार को लेकर बाजार की दुकानें भी सज धज कर तैयार हैं. उन्हें श्रद्धालु ग्राहकों का इंतजार है. सरिया थाना क्षेत्र के ठाकुरबाड़ी, मंदरामो (छिली छपरी), बगड़ो, पुरनीडीह, खूंटा, बागोडीह, कैलाटांड़ आदि जगहों पर मूर्ति पूजा होती है. जहां भव्य मेले का भी आयोजन होता है. समिति लोग इसकी तैयारी में पूरे जोर शोर से लगे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है