अलग झारखंड राज्य संघर्षों के संकल्प का परिणाम है. झारखंड राज्य स्थापना दिवस हमारी संस्कृति, अस्मिता और संघर्ष की पहचान है. कहा कि आज धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जन्मजयंती एवं झारखंड का स्थापना दिवस है. यह वास्तव में झारखंड राज्य के लिए एक बहुत ही हर्ष और गौरव का क्षण है. यह कहना है नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू का. वह धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती और झारखंड राज्य स्थापना दिवस पर शनिवार को झंडा मैदान में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे.
दिशोम गुरु ने दिखाया था सपना
मौके पर नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, राज्यसभा सांसद डॉ सरफराज अहमद, डीसी रामनिवास यादव, एसपी डॉ विमल कुमार, जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष संजय सिंह, डीएफओ मनीष तिवारी आदि ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया. इस दौरान श्री सोनू ने कहा कि कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने इसी मंच से अलग राज्य का सपना दिखाया था, जो कि साकार हुआ. झारखंड अलग राज्य के गठन के लिए कई आंदोलनकारियों ने अपना जीवन समर्पित किया.
विकास पथ पर झारखंड अग्रसर
श्री सोनू ने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य विकास के पथ पर अग्रसर है. पिछले 11 माह में राज्य की दशा व दिशा बदली है. हेमंत सरकार की सोच जनता तक विकास की योजनाओं की सौगात देनी है. कहा कि विकसित झारखंड राज्य के लिए आधी आबादी को सशक्त किया जा रहा है. साथ ही सुखी, समृद्ध व सरल झारखंड का सपना साकार किया जा रहा है. झामुमो के राज्य सभा सदस्य डॉ सरफराज अहमद ने राज्य सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला.
इनकी थी उपस्थिति
डीसी रामनिवास यादव ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा की जीवनी पर प्रकाश डाला. मौके पर इनके अलावे डीडीसी स्मृता कुमारी, जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष संजय सिंह, पूर्व विधायक केदार हाजरा, अपर समार्हता बिजय सिंह बिरूआ, नगर प्रशासक प्रशांत कुमार लायक, एसडीओ श्रीकांत यशवंत विस्पुते, पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य नरेश वर्मा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सतीश केडिया, नूर अहमद अंसारी सहित कई लोग मौजूद थे. मंच संचालन मुन्ना कुशवाहा कर रहे थे.
झारखंड आंदोलनकारी किये गये सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान झारखंड आंदोलनकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर नगर विकास मंत्री श्री सोनू एवं राज्य सभा सदस्य डॉ सरफराज अहमद ने महालाल सोरेन, ध्रुवदेव पंडित, लीलो मुर्मू, गोपिन हेंब्रोम, सोनालाल मुर्मू, चंद्रधारी पांडेय, ओमप्रकाश महतो, धनेश्वर साहू, केदार प्रसाद यादव, हीरालाल चौड़े, भुनेश्वर मरांडी, हरगौरी साहू छक्कू, अरविंद साहू, श्रीराम मुर्मू आदि को सम्मानित किया. इनके अलावे जिला स्तरीय क्विज, पेंटिंग, निबंध लेखन प्रतियोगिता में चयनित प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले स्कूली प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया, जिनमें प्रिया कुमारी, मुस्कान, माही कुमारी, सोनम कुमारी, सौम्या कुमारी, रूचि आदि शामिल है.
कई योजनाओं का हुआ ऑनलाइन शिलान्यास
कार्यक्रम के दौरान नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने विकास की कई योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास किया. इसकी कुल लागत 307.94 करोड़ है. इसके तहत कुल 26 योजनाओं का शिलान्यास किया गया. साथ ही जिला कल्याण विभाग अंतर्गत मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत कुल सात लाभुकों को लाभ दिया गया. इसके तहत महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक के लिए 16,92,144, ई रिक्शा के लिए 1,95,000, टाटा इंट्रा के लिए 9,14,000, जनरल स्टोर के लिए 9,50,000, स्टेशनरी जनरल स्टोर के लिए 5,00,000, जोहार किराना मार्केट के लिए 05 लाख, गारमेंट शॉप के लिए पांच लाख रु का चेक दिया गया. बाद में मंत्री ने झंडा मैदान में लगाये गये स्टॉल का निरीक्षण किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

