23.1 C
Ranchi
लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :इंटर के विद्यार्थियों ने डीसी कार्यालय में जताया विरोध

Giridih News :गिरिडीह कॉलेज और श्री आरके महिला कॉलेज में 12वीं में नामांकन पर रोक लगाये जाने के फैसले से विद्यार्थी आक्रोशित हैं. शनिवार को काफी संख्या में विद्यार्थी डीसी से उनके कार्यालय में मिले. शिक्षा विभाग के अधिकारियों से मुलाकात की और इस निर्णय पर पुनर्विचार करने की मांग रखी.

गिरिडीह कॉलेज और श्री आरके महिला कॉलेज में 12वीं में नामांकन पर रोक लगाये जाने के फैसले से विद्यार्थी आक्रोशित हैं. शनिवार को काफी संख्या में विद्यार्थी डीसी से उनके कार्यालय में मिले. शिक्षा विभाग के अधिकारियों से मुलाकात की और इस निर्णय पर पुनर्विचार करने की मांग रखी. छात्रों ने मांग की कि दोनों कॉलेजों में पूर्व की भांति इंटर की पढ़ाई चालू रखी जाये. छात्र नेता उज्ज्वल तिवारी ने कहा कि यह खबर मिल रही है कि इस वर्ष 12वीं में नामांकन नहीं लिया जायेगा. उन्होंने सवाल उठाया कि फिर इन विद्यार्थियों का भविष्य क्या होगा, छात्र-छात्राएं कहां जायेंगे. उन्होंने बताया कि एक निर्देश जारी किया गया है, जिसके तहत अंगीभूत महाविद्यालय से पांच किमी के दायरे में आने वाले विद्यालयों में विद्यार्थियों को शिफ्ट किया जायेगा.

1200 छात्रों के समायोजन पर सवाल

अभाविप के प्रदेश जनजातीय सह प्रमुख मंटू मुर्मू ने कहा कि पांच किमी की सीमा में केवल दो ही विद्यालय हैं, जबकि गिरिडीह कॉलेज और आरके महिला कॉलेज मिलाकर करीब 1200 छात्र-छात्राएं इंटर की पढ़ाई करते हैं. ऐसे में इतने विद्यार्थियों को कहां समायोजित किया जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि बहुत सारे विद्यार्थी ऐसे हैं जो किसी एक विषय में असफल हो गए हैं और वे दोबारा तैयारी करना चाहते हैं. ऐसे में यदि उन्हें शिक्षा से वंचित किया गया, तो यह न केवल उनके करियर पर असर डालेगा, बल्कि उनके मानसिक स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा. प्रदर्शन के दौरान कॉलेज मंत्री नीरज चौधरी, सदानंद राय, अनीश रॉय, विवेक कुमार, शिवम कुमार, राहुल कुमार, शिवम सिंह, प्रीतम सिंह समेत दर्जनों छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें
Trending News
जरूर पढ़ें
वायरल खबरें

एशिया कप 2025

क्या भारत जीतेगा एशिया कप 2025 ?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
इलेक्शन गुरुजी
मैं आपकी क्या मदद कर सकता हूँ
चर्चित सवाल
इलेक्शन गुरुजी
News Hub