20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih news: बीमा कर्मचारी संघ हजारीबाग मंडल अधिवेशन संपन्न

Giridih news: अधिवेशन के कन्वेनर धर्मप्रकाश थे. कार्यक्रम में 20 शाखाओं से 400 से अधिक प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. महासचिव जेसी मित्तल ने सरकार की जन-विरोधी नीतियों पर चिंता व्यक्त की.

बीमा कर्मचारी संघ हजारीबाग मंडल का 32वां अधिवेशन गिरिडीह के संगम गार्डन होटल में शनिवार को संपन्न हुआ. अधिवेशन की अध्यक्षता हेमंत मिश्रा ने की. उद्घाटन पूर्वांचल बीमा कर्मचारी संघ के सहायक सचिव अनिल कुमार ने किया. अतिथि पूर्वांचल बीमा कर्मचारी संघ के सहायक सचिव राजीव शंकर व पटना मंडल के अध्यक्ष अशोक प्रसाद थे. अधिवेशन के कन्वेनर धर्मप्रकाश थे. कार्यक्रम में 20 शाखाओं से 400 से अधिक प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. महासचिव जेसी मित्तल ने सरकार की जन-विरोधी नीतियों पर चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि सरकार सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों का निजीकरण कर रही है और बीमा क्षेत्र को कमजोर करने के लिए बीमा कानून में संशोधन लाने की योजना बना रही है. यह भी बताया कि सरकार एलआइसी में 6.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की तैयारी है. एक प्रमुख मुद्दा एलआइसी में कर्मचारियों की भर्ती को लेकर था. 1995 से 2024 के बीच पॉलिसियों की संख्या में 410 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, लेकिन तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की संख्या 49 प्रतिशत घट गयी है. संघ ने तत्काल भर्ती की मांग की. अधिवेशन में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और गरीबी पर भी चर्चा हुई. कहा गया कि सरकार इन मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए सांप्रदायिक उन्माद फैला रही है. कार्यक्रम को सफल बनाने में गिरिडीह शाका के सदस्यों ने योगदान दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel