Giridih News : गावां प्रखंड कार्यालय के मीटिंग हॉल में बीडीओ महेंद्र रविदास ने मंगलवार को विभागीय अधिकारियों व कर्मियों के साथ विभिन्न योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक की. मौके पर डीपीआरओ तेज कुमार हस्सा मौजूद थे. बैठक में जल जीवन मिशन, बिजली, मनरेगा, अबुआ, पीएम आवास योजना, खाद्य आपूर्ति के अलावा सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा की गयी. इन योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ जरूरतमंदों को दिलाने का निर्देश दिया गया. वहीं भीषण गर्मी को देखते हुए खराब पड़े चापाकलों को तत्काल दुरुस्त करने का आदेश दिया गया.
डीपीआरओ ने किया योजनाओं का निरीक्षण :
बैठक में बिजली को लेकर आ रही समस्या, मनरेगा के कार्यों की स्वीकृति, डिमांड आदि पर कर्मियों को निर्देश दिया गया. बैठक में तीन माह के राशन का उठाव और रख-रखाव को लेकर चर्चा हुई. संबंधित अधिकारियों को गोदाम फुल होने पर बगल के सरकारी भवन का उपयोग करने को लेकर साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया गया. बैठक के बाद डीपीआरओ ने पसनौर, मंझने आदि पंचायतों में योजनाओं का निरीक्षण किया. इस दौरान सांख पंचायत भवन बंद मिला. इस पर डीपीआरओ ने नाराजगी जतायी. मौके पर मौके पर सीओ अविनाश रंजन, जेई जितेंद्र कुशवाहा, एमओ प्रदीप राम, मुखिया अमित कुमार, शब्दर अली, नंदु सिन्हा, पप्पू राय, संजय कुमार, बबलू सिंह समेत कई कर्मी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है