Giridih News: देवरी थाना मोड़ से लेकर प्रखंड मुख्यालय चौक तक मुख्य सड़क के किनारे सरकारी जमीन का फुटपाथी दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण करने के मामले की जांच को लेकर खोरीमहुआ के अनुमंडल पदाधिकारी अनिमेष रंजन शुक्रवार को देवरी पहुंचे. इस क्रम में उन्होंने अतिक्रमण करनेवाले दुकानदारों को सड़क किनारे सरकारी जमीन पर लगायी गयीं दुकानों और गुमटी सहित मांस, मछली की दुकानों को शीघ्र हटाने का निर्देश दिया. उन्होंने देवरी के अंचलाधिकारी श्यामलाल मांझी, बीडीओ कुमार बंधु कच्छप तथा अंचल अमीन व राजस्व कर्मचारी को थाना मोड़ चौक से सर्वे रोड होते हुए प्रखंड सह अंचल कार्यालय चौक तक सरकारी जमीन की मापी कर चिह्नित करते हुए अवैध ढंग से किए गए अतिक्रमण को एक से दो दिन के अंदर हटाकर सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश दिया. उन्होंने सार्वजनिक सड़क चौक-चौराहाें व मंदिर, मस्जिद के पास प्रतिबंधित पान मसाला, गुटका, मांस, मछली व नशीली पदार्थ की खरीद बिक्री करनेवालों को चिह्नित कर मुकदमा दर्ज का निर्देश दिया. मौके पर बीडीओ व सीओ के अलावा जिला परिषद सदस्य विनय कुमार शर्मा, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मोजाहिद अंसारी, चैती दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष फूलचंद हाजरा, सच्चिदानंद तिवारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

