22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :तत्काल बुकिंग टिकट की कालाबाजारी रोकने को ले रेलवे हुआ सख्त

Giridih News :पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर ने धनबाद रेल मंडल अंतर्गत पड़ने वाले सभी स्टेशनों पर तत्काल टिकट आरक्षण को लेकर कई सख्त आदेश जारी किये हैं, ताकि टिकटों की कालाबाजारी पर रोक लगाया जा सके.

पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर ने धनबाद रेल मंडल अंतर्गत पड़ने वाले सभी स्टेशनों पर तत्काल टिकट आरक्षण को लेकर कई सख्त आदेश जारी किए गए हैं, ताकि टिकटों की कालाबाजारी पर रोक लगाया जा सके. धनबाद रेल मंडल अंतर्गत कई स्टेशनों पर आरक्षण व तत्काल टिकट की कालाबाजारी की सूचना रेल अधिकारियों को मिल रही थी. टिकिट ऊंचे दामों पर बेचे जा रहे हैं.

वरीय वाणिज्य प्रबंधक ने जारी किया निर्देश

टिकट की कालाबाजारी रोकने के लिए लेकर पूर्व मध्य रेलवे के वरीय वाणिज्य प्रबंधक सुनील कुमार व धनबाद मंडल के वरीय वाणिज्य प्रबंधक राजीव कुमार ने निर्देश जारी किये हैं. कहा गया है कि तत्काल या आरक्षित टिकट का फॉर्म वैसे ही व्यक्ति को दें, जो स्वयं के लिए टिकट बना रहा हो या अपने परिवार का किसी सदस्य के लिए. वहीं, टिकट बुकिंग के पूर्व बुकिंग क्लर्क या केंद्र के अधीक्षक फॉर्म पर नंबर अंकित करेंगे और इसकी जांच आरपीएफ करेगी.

आरपीएफ के जवान रहेंगे तैनात

कहा गया है कि बुकिंग काउंटर पर आरपीएफ के ऑन ड्यूटी जवान हमेशा तैनात रहेंगे, ताकि टिकट की कालाबाजारी को रोका जा सके. बता दें कि रेलवे टिकट के कालाबाजारी से आम यात्रियों को टिकट नहीं मिलती है. धंधा करने वाले अधिक पैसा लेकर तत्काल टिकट की अवधि में अपने लोगों को खड़ाकर टिकट आसानी से बनवा लेते थे. पूछे जाने पर अपना परिचय मित्र या रिश्तेदार के रूप में देते हैं. सूत्रों की मानें तो एक तत्काल टिकट बनाने की एवज में 500-600 रुपये अधिक प्रति यात्री वसूली की जाती है. वहीं, कुछ देर लाइन में किसी को भी खड़ा होकर टिकट बनवाने के लिए स्थानीय युवकों या उनके टीम में शामिल लोगों को 100-200 रुपया प्रति टिकट दिया जाता था. इस कार्य में टिकट काउंटर के आसपास आबादी वाले क्षेत्र के लोग होते थे. टिकट बनाने के लिए दूर से आने वाले व्यक्तियों के साथ ऐसे लोग कई बार विवाद भी हो चुका हैं. नये नियम से इस गोरखधंधा में लगाम लगेगा. बताया गया कि यदि अवैध रूप से टिकट कटवाते पकड़े गये, तो कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel